टहलते हुए आइए, सोचते हुए जाइए.

Wednesday, February 18, 2009

गधा और खच्चर

एक गधा और एक खच्चर अपने मालिक का समान अपनी पीठ पर लादकर कहीं ले जा रहे थे। गधा थोड़ा कमजोर था। मैदान से जब चढाई आई, तब अपने सामान के साथ वह आगे नहीं बढ़ पा रहा था। थोड़ी ही देर में वह हांफने लगा। उसने अपने साथी खच्चर से कहा की वह उसका थोडा सा बोझ ले ले। मगर खच्चर ने दो टूक जवाब दे कर उसे साफ़ मना कर दिया। गधा सामान लेकर चलता रहा, मगर अधिक दूर तक वह नहीं जा सका। बोझ की अधिकता और अपनी शारीरिक क्षमता के कारण वह एक जगह पर लड़खडा कर गिर गया और फ़िर उठ ना सका।
खच्चर के मालिक के लिए यह बड़ी मुसीबत आन पडी। इस जगह अब दूसरी सवारी उसे कहाँ मिलेगी? थोड़ी देर तक तो वह सोच-विचार में डूबा रहा और फ़िर उसने एक उपाय किया। उसने गधे की पीठ पर का सारा बोझा खच्चर की पीठ पर लाद दिया। दुगुने बोझ से मारा खच्चर सोच रहा था की काश, उसने गधे की बात पहले मान ली होती तो यह दूना बोझ उसे उठाना तो ना पङता।

3 comments:

Alpana Verma said...

एक नैतिक संदेश देती कहानी.धन्यवाद.

निर्मला कपिला said...

giaanvardhk kahani ke liye dhanyvaad

mehek said...

sachha sandes bahut achhi kahani